क्या आप अपने कर्मचारियों को दिल से और लगन से काम करने के लिए प्रेरणा देना चाहते है ??? Do you want to inspire your employees to work wholeheartedly and diligently ???

 क्या आप अपने कर्मचारियों को दिल से और लगन से काम करने के लिए प्रेरणा देना चाहते है ??? || Do you want to inspire your employees to work wholeheartedly and diligently ???



सबसे पहले एक उच्च अधिकारी को अपने सह कर्मचारियों के प्रति आदर और सम्मान होना चाहिए फिर चाहे वो चपराशी ही क्यों न हो !
यदि कोई भी कर्मचारी को दफ्तर में सम्मान नहीं मिलता तो उसको कोई काम करने के प्रति जिज्ञाषा नहीं रहती। 
उच्च अधिकारी को हमेशा कर्मचारियों की गलतियों को सुधरनेका मौका देना चाहिए ! ताकि कोई भी कर्मचारी निडर होक काम करे और जितना निडरता से काम करेंगे उतना ही उन्हें काम करने में मन लगेगा, 
यदि अगर किसी कर्मचारी से कोई भूल हो जाती है तो उसे हमेशा उस भूल को लेके कभी भी नीचा ना दिखाइए, क्योकि भूल हमेशा इंसान से ही होती है ! बक्ली उसे समजा कर उसे हौसला दे के वो फिर कभी कोई भूल ना  करे, तो उससे  कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा और आपके प्रति सम्मान भी बढ़ेगा !
यह याद रखे के आप अगर सामने वाले का सम्मान करेंगे तो ही आपको सम्मान मिलेगा !
हर कोई इंसान पैसे कमाने और अपने घर को संभाल ने और अपनी जरूरते पूरी करने  के लिए काम करता है  उसे हमेशा एक इन्शान के रूप में देखना आवश्यक है नाकि ऊंच नीच के तोर पे।  
उच्च अधिकारी को हमेशा सभी कर्मचारियों को एक सम्मान रखना चाहिए और सभी को मिलजुल के काम करने की प्रेरणा देनी चाहिए ! और ऑफिस के अंदर कभी भी कोई पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए फिर चाहे वो कोई भी हो किसी को भी दुसरो को निचा दिखने की जगह उसे की मदद करके एक दूसरे का साथ देना चाहिए। 
और साल में कभी कभी कोई मनोरंजन का आयोजन भी करना चाहिए यांतो किसी अच्छी जगह पर पिकनिक के तोर पे ले जाना चाहिए !
ऐसा करने से सभी कर्मचारी एक दूसरे को नजदीक से जानने लगेंगे तो उनके बिच एक अटूट सम्बन्ध बंधेगा जिससे वे एक दूसरे के काम के प्रति आदर करेंगे और उनकी एकता किसी भी कमपनी या बिजनेश को आश्मान की उचाईयो तक ले जाएगी! 
सच्चा कर्मचारी ही अछि कमपनी को आगे बढ़ा सकता है !
हर कर्मचारी को अपने सहकर्मचारियों  के साथ अच्छा व्यव्हार करना चाहिए और हमेशा एक दूसरे का साथ देना चाहिए ताकि कभी भी कोई पीछे ना रहे जाये, 
इस दुनिया में सबको आगे बढ़ने की एक लालशा है, और उसी लालशा में वह इंसानियत को भूल गए है ! में कैसे आगे बाढ़ू कैसे अपनी पोजीशन को आगे ले जाऊ उसके चक्कर में वह अपने ही सहकर्मचाहरियो को कैसे निचे धकेले उसमे लग जाते है, और यही चीज हमें खुदको कभी आगे बढ़ने नहीं देती हम अपनी नजरो में तो ऊपर उठ जाते है, पर दुनिया की नजरो में अक्षर गिर जाते है !
जिंदगी में हर किसीको दुःख उतने ही होते है चाहे वो कोई भी हो,  बस हमें इंसानियत को कभी नहीं भूलना चाहिए, 
यदि आपकी कमपनी या बिसनेस को आगे बढ़ाना है, तो अपने कर्मचारियों के दुःख दर्द को समजे यदि उन्हें कोई निजी परेसानी है तो उसे मदद रूप बने और उसे हौसला दे के वह इस दुनियामे अकेला नहीं है,  तभी वह कर्मचारी आपके और कमपनी के प्रति निष्ठावान बना रहेगा,
और सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण बात की हमें एक टीम वर्क के साथ मिलजुल के काम करना चाहिए रेस्पेक्ट देना अपनी जिम्मेदारी है और सहयोग करना भी एक अपनी जिम्मेदारी है यदि आप अपने सहकर्मचारी के साथ आदर और सम्मान के साथ उसके काम में उसका हाथ बढ़ाएंगे तो वह एक टीम वर्क साबित होगा और उसे आपकी कंपनी को बहोत ही मुनाफा होगा। 
टीम वर्क कैसे करे ???
टीमवर्क हरेक इंसान को जोड़ के करने वाला काम है, यदि आपके ऑफिस में टीम वर्क नहीं है तो आप आने काम काज को कभी आगे बढ़ा नहीं सकते, इसीलिए आपको अपने कर्मचारियों के प्रति इंसानियत और सम्मान रखना पड़ेगा, यदि पुरे स्टाफ में किसी एक का भी काम समय अनुसार पूरा नहीं होता तो सरे कर्मचारियों को उसकी मदद करनी चाहिए ताकि उसका काम भी पूर्ण समय पे पूरा हो जाये और वह भी अपने घर समय अनुसार लोट सके अपने परिवार के संग समय बिता सके.
ऐसे स्वाभाव से  यदि हम अपने सहकर्मचारियों को सम्मान देते है  तो निश्चित ही हमे जित प्राप्त होगी और हमारा बिसनेस या कंपनी तरक्की करेगी l

सभी के साथ इंसानियत बरते और किसको भी छोटा न समजे !


Please visit my YouTube Channel :

|| धन्यवाद ||

No comments:

Post a Comment

If you want to know more about Motivation Please share your Comment

|| CALM YOUR EGO || "ईगो" को शांत करना सीखें आज आपको   हनुमान जी एक लोक कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ , "घमंड ...