खुशहाल जीवन के लिए स्वीकृति सबसे अच्छी और सही कुंजी है || Acceptance is the best and right key to a happy life ||


खुशहाल जीवन के लिए स्वीकृति सबसे अच्छी और सही कुंजी है !!!
जीवन के इस दौर में सब बहोत आगे निकल गए है !
पर आज भी हमें हर रोज दुनिया के किसी ना किसी कोने से ये खबर सुनने मिलती है की किसीने दुःख होने के कारन ख़ुदकुशी करली अपनी जान देदी सिर्फ थोडेसे दुखो के कारन लोग बहोत जल्द हार मान लेते है और  जीवन को खो देते है !!!
उन लोगो के लिए में ये कहना चाहता हु के भगवान ने हमें एक ही बार ये मनुष्य जीवन जीने का अवसर दिया है, इस जीवन में हमें हर मुसीबतो से कैसे लड़ना है और जीवन के इस चक्रव्यू मेसे कैसे बहार निकलना है यह सोचना बहोत ही जरुरी है,
इसके लिए बस एक ही उपाय है "स्वीकृति" 
अगर हमने अपने जीवन में हर रोज आने वाली छोटी से लेकर के बड़ी मुसीबतो को या दुखो को स्वीकारना सिखले, तो यह जीवन खुशाल और सुखमय हो जायेगा !!!
हर किसीके जीवन में उपरवाले ने दो चीजे सामान दी है (१) सुख और (२) दुःख पर हम अक्षर सुख को कम और दुःख को ज्यादा समज लेते है, इसी कारन हम कभी भी खुश नहीं रहे पाते, यहाँ ये सोचने वाली बात है की जब भगवान ने हमें दोनों सुख और दुःख समान दिए है, तो हम क्यों ख़ुशी के पलो को जल्दी छोड़ देते है और दुखो को पूरा जीवन पकड़ के रखते है क्या ये करना सही है ???
नहीं बिलकुल भी नहीं|  हमेशा अपने आप को आगे बढ़ने के लिए सुख हो चाहे दुःख उसे स्वीकार करना चाहिए | स्वीकार करनेसे दुःख कम तो नहीं होंगे पर उन दुखो से लड़ने की हिम्मत जरूर मिलेगी और उसी  हिम्मत से अपने जीवन का तय किया हुआ लक्ष्य को पूरा कर सकते है| 
किसके जीवन में दुःख नहीं आये ?? श्री राम भगवान सीता माता को भी दुःख सहना  पड़ा|  १४ साल वनवास भुगतना पड़ा|  जबकि वह तो खुद श्री नारायण अवतार थे !
 श्री कृष्णा को भी दुःख जलने पड़े है !
जीसस को भी दुःखो का सामना करना पड़ा है !
और नबी ने भी बहोत दुखो से लड़ना पडा है!
ये सभी लोग कोई साधारण व्यक्ति नही थे, फिर भी दुःख भरे जीवन को स्वीकारा और हमें शिख दी है के जीवन में आने वाली मुसीबते ये नहीं देखती के वह इंसान आमिर है या गरीब है कोई बड़ा आदमी है या छोटा मुसीबते सबके जीवन में आति ही है| पर उनसे कैसे जीता जाये यह हमारे ऊपर निर्भर करता है ??? 
इसलिए हर मुसीबतो से हार ने की जगह उनका सामना करे, मुस्कुरा कर करे, मुस्कुराहट जीवन का वो हथियार है!  जिसके सामने कितनी भी बड़ी मुसीबत हो उसे युं हरा देता है|  बस दिल में हौसला रखे और जिसने जीवन दिया है उसपे भरोसा रखे तो आने वाला समय आपके जीवन में खुदबखुद खुशिया ले आएगा !
यह जीवन भगवान् ने हमें खुदके लिए जीने नहीं दिया| बल्कि दुसरो के लिए दिया है|  जिसमे हमें बस इतना करना है अपना स्वार्थ छोड़ कर दुसरो के लिए सोचना है यदि हमने इस नियम का पालन दिलसे करना सिख लिया तो कोई भी दुःख हमें दुखी नहीं कर सकता है 
भगवान ने हमें जीवन के ४ मूल्य दिए है !
१. धर्म 
२. पैसा 
३. प्रेम 
४. मोक्ष 
इसमें हमें भगवान ने कहा है के तुम धर्म और मोक्ष की राह पर चलना बाकि पैसा और प्रेम में तुम्हे दूंगा|  पर हम धर्म और मोक्ष की राह छोड़ कर हम पैसा और प्रेम की राह पर चलदिए है इसलिए दुःख हमें सुख से भी अधिक लगने लगा है !!!
और एक बात हमेशा ध्यान में रखे जब आप एक सुख को लेके पूरा जीवन खुश नहीं रहे सकते, तो दुःख को क्यों पूरा जीवन अपने साथ रखते है ??? यही मूर्खता हमें जीवन का सही मूल्य हासिल करने नहीं देती, इसलिए हमेशा दुःख को उतना ही महत्व देना चाहिए जितना हम सुख को देते है|  
जीवन बहोत ही सरल है बस हमें उसे दिल से समझना है ! 
मुझे क्या मिलेगा , मुझे क्या दिया, मुझे कम मिला , मुझे ज्यादा चाहिए इनकी जगह हमने क्या दिया, क्या देसकते है, क्या कर सकते है दुसरो के लिए यह बहोत महत्वपूर्ण रखता है इस कलियुग के समय में खुद को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए !
और सभी दुखो की एक ही दवा है स्वीकृति !!! जैसा भी मिले, जो भी मिले इस जीवन में उसे उसी रूप में स्वीकारना शिखले तभी आप सही  माइनोमे में सुख की अनुभूति करेंगे !!!
सुक्रिया आपका प्यार देने के लिए खुश रहे और हस्ते रहे 

Please visit on My YouTube Channel : https://www.youtube.com/channel/UC1vwexlWnxGN1nMyxcCMjSg
|| धन्यवाद || 

जीवन सैली कैशी होनी चहिये ??? || How should the lifestyle II

 


जीवन सैली कैशी होनी चहिये ???


अगरबत्ती.और रु .50 रु

दूध। Rs.3000 प्रति माह

घर की किश्त। 7000

बिजली बिल 1500 रु

एलपीजी गैस। 700 रु

घर चलाने के लिए किराने का सामान प्रति माह 5000 रु

(तेल, गेहूँ, चावल, दाल का साबुन, बीन घी गुड़ आदि)

प्रति माह दो बच्चों और स्कूल रिक्शा के लिए शुल्क। 3000 रु

इसकी ट्यूशन लागत 1000 रुपये प्रति माह है

(ट्यूशन..बुक पेन्सिन आदि)

फ्लैट का रखरखाव। प्रति माह 700 रु

टीवी केबल कनेक्शन। ..Rs400

सब्जी .... 1200 रु

प्रिंट ..... Rs.150

घर से काम। (केवल मेस) 700 रु

घर पर पेट्रोल

कार्यालय से घर तक प्रति माह रु

कुल Rs.27500

वेतन Rs.30000

शेष 2500

आप कब से क्या लिख रहे हो...   डायरी के अंदर ...?

अचानक मेरी पत्नी आई और मेरे पास बैठ गई…।

मैंने डायरी को उल्टा करके  रखा और चश्मा,  कैलकुलेटर एक तरफ रख दिया ...

अरे पागल ..कुछ नहीं  कहते .... मैंने इस विषय को बदलने की कोशिश की

तुम जूठ बोल हो .... डायरी लाओ ... पत्नी को कहो ..

मेरी डायरी उठा ली .... क्योंकि हम दोनों का एक ही नम्बर  के  चश्मे होने के कारन  ...उसने  मेरे चश्मे पहन लिऐ..... 

* जैसे की देश के वित्त मंत्री  हो वैसे उन्होंने मेरी डायरी का निरीक्षण करना शुरू कर दिया...।

जिस तरह वह डायरी में लिखे अकाउंट को पढ़ रही थी, पत्नी के चेहरे पर गंभीरता और चीता धीरे-धीरे आ रही  थी। और धीरे से पूछा इसमें मेडिकल का खर्च 15000 सालाना

नगर निगम का वार्षिक कर  रु 3000

मुझे इसमें कोई आकस्मिक बड़ी या छोटी बीमारी या लेनदेन नहीं दिखता ...

पत्नी को पता था ..... मैं चिंतित था ..... उससे बातचीत को हल्का करने के लिए कहा .....

आपके मसाले की लगत तो लिखनी  रह गई  है?

मैंने कहा .. डार्लिंग एक महीना हो गया है  मसाला छोड़ा दिया उसे|   

इसका मतलब है कि आपका बजट घाटे में है। आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ रहा है। पत्नी बोलती है

डार्लिंग इसी  चिंता में हूँ…।

हम गरीब नहीं हैं या हम मध्यम वर्ग के हैं

हम नीचे मध्यम वर्ग हैं ...।

मैं ... मैं आपको बचत करने  के लिए क्या कह सकता हूं..यह सभी जीवन के लिए एक आवश्यक चीज और सेवाऐ  है ... कही कुछ  कटौती करने के लिए हो ... तो आप दिखाये ..?

पत्नी बोलती है .. चिंता मत करो ...

मैं खुद बर्तन साफ करूंगी। .Rs700x12 Rs8400

टीवी चैनल निकाल देते है  वैसे भी लड़को  का अध्ययन नहीं होता उसे 400 x 12 रु .4800 कुल रु .3200 बच जाएगे  ...

यह हमारे मेडिक्लेम के लिए काम आयेगा 

मैंने अपनी पत्नी के सिर पर अपना हाथ फेर कर कहा .दोस्तों..जिसकी पत्नी समझदार है ... और अगर वह प्यार कर रही है, तो वह मुस्कुराहट के साथ जीवन की आधी लड़ाई जीत सकता  है ... आई लव यू

जीवन की यात्रा केवल फेसबुक या व्हाट्सएप पर नहीं चलती है। सदी के चार फेरे लेते वक्त पकडे हुए हाथ जिंदगी भर किसी भी परिस्थिति में छूटे नहीं वही सफल दांपत्य जीवन कहा गया है 

डार्लिंग हम .. साल में बस एक बार आपके जन्मदिन पर एक फिल्म देखने के लिए जाते हैं ... यह भी दो साल हो गए हैं..तो भी अपने कभी भी शिकायत नहीं की या मेरे प्रति अपनी असंतोष व्यक्त नहीं किया .... डार्लिंग ..... ऐसी  स्थिति में, होम टीवी मनोरंजन का एक सस्ता साधन है..उसे आप बंद करने की बात कर रहे हो  ..... ऐसा करने से  आप का समय कैसे व्यतीत होगा ?...

टीवी देखने का समय बर्बाद करने के बजाय ... मैं आपकी मदद करने के लिए सिलाई कार्य और ट्यूशन के रूप में दो या तीन आर्थिक गतिविधियां कर सकती हु|  ....

बीवी मन से कमजोर थी पर परिस्थिति से लड़ने के लिए मक्कम थी | 

मैंने कहा .. डार्लिंग ... चिंता मत करो .... समस्या अभी गले तक नहीं आई है .. इससे पहले कि वह नाक तक पहुंच जाए..मैं एक बड़ा निर्णय लूंगा ..

क्यों .... पत्नी ने डायरी को किनारे रख दिया और चश्मा निकाल लिया ...

मैंने ....  कहा .. हमारी शादी के समय..मैं धूमधाम से शादी करना चाहता था  ..ऐसा दुनिया को दिखाना था की हम किसी से काम नहीं है !! ऐसी मेरी बाते और घमंड था !!!

पर पिताजी ने मुझे वास्तविकता और पैसे के महत्व के बारे में समझाया .... और फिर पिताजी ने मेरी बचत और उनकी बचत को इकट्ठा किया ... उसे एक बड़ा प्लॉट खरीदा ... और कहा ... जीवन में परेशानी होने पर यह प्लॉट बेच देना ... 12 साल में यह प्लॉट शहर के बिच में ( केंद्र ) में आ गया है ... लगभग 75 लाख रुपये इस प्लॉट से आएंगे ...।

दीवार पर लगी मेरे पिताजी की तस्वीर को देख पत्नी बोली…।

 वाह .... पिताजी ... अगर हम सही समय पर बड़ों की सलाह मानें ... तो हमें कभी भी किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की नौबत ना  आए |  

आत्म-सम्मान का जीवन जीने के लिए संतुष्टि, धैर्य की आवश्यकता होती है।

कभी-कभी कोई समस्या नहीं होती है..हम उसे आमंत्रित करते हैं .... और हम केवल उसी के लिए जिम्मेदार हैं ...

दोस्तो  ......

आज दिखावे की जिंदगी में .... हमने अपनी जीवनशैली बदल ली है .. खुशी बैंक की किश्तों का भुगतान करने में खो जाती है ... अनावश्यक ऋण लेने के बाद .... उसकी किश्तें .. कांटे की तरह। जीवनशैली को स्वीकार करने के बाद, हम वास्तविकता को स्वीकार नहीं कर सकते ... परिणामस्वरूप ... हम असंतोष ... उम्मीद और अशांति को आमंत्रित करते हैं।


इसलिए अपने जीवन को सरल बनाये और एक दूसरे के सहयोग से जीवन को आगे बढ़ाये 

यही प्राथना करते है आपसे। .. 


धन्यवाद। ... 

Please visit our YouTube Channel : 

https://www.youtube.com/channel/UC1vwexlWnxGN1nMyxcCMjSg?

|| CALM YOUR EGO || "ईगो" को शांत करना सीखें आज आपको   हनुमान जी एक लोक कथा के बारे में बताने जा रहा हूँ , "घमंड ...