सफलता की चाबी
एक छोटेसे गावं में एक ज्ञानी पुरुष रहते थे, सारा गावं उन्हें साधु बाबा के नाम से जनता था| उस साधु बाबा की एक खासियत थी की वो साधु बाबा जब जब डांस करते तब तब गावं में बारिश होती थी!
गाँव वालो को कभी पानी के लिए दुखी नहीं होना पड़ता था!
एक दिन उस गावं में तीन दोस्त आये उन्होंने गावं में सबसे ये साधु बाबा की बात सुनी पर उन्हें इस बात पे यकीन नहीं आया, और उन्होंने कहा ये साधु बाबा झूठ बोलते है, भला ऐसे भी होता है, के उनके डांस करने से बारिश हो ?, हम नहि मानते इस बात को, बारिश कुदरत की देन है, ऐसे किसी के डांस करनेसे बारिश नहीं होती, तो गावं वालो ने कहा| नहीं बेटा ये हकीकत है, सच में अइसही होता है, तो उन्ह लड़को ने कहा अच्छा ऐसा है, तो हम भी डांस करके देखते है बारिशा आती है के नहीं ?
फिर पुरे गांव वाले और वो तीन दोस्त उस साधु बाबा के पास जाते है, और उन्हें ये बात बताते है, और वो लड़के कहते है, के बाबा हम भी डांस करके बारिश ला सकते है, शर्त हो जाये ? तो बाबा ने समज लिया के ये बच्चे यकीन नहीं कर रहे है, और नादान है, अनजान है जो भगवान् की भक्ति को नहीं समाज रहे है, इन्हे सबक शिखना पड़ेगा| फिर बाबा ने उनकी बात मान ली.
फिर वो तीनो दोस्त बरी बरी डांस करना सुरु करते है, पहला दोस्त डांस सुरु करता है, डांस करते करते लगभग चार घंटे से ज्यादा का समय बीत जाता है, और वह थक जाता है, पर बारिश नहीं अति।
फिर दूसरा दोस्त डांस करना सुरु करता है वह भी लगादार छह घंटे तक डांस करता है और वोह भी थक जाता है, पर फिर भी बारिश नहीं होती,
फिर तीसरा दोस्त की बरी अति है, वह भी डांस करने लगता है करीबन बारह घंटे तक डांस करता है, पर उससे भी बारिश नहीं होती,
तीनो दोस्त थक के बैठ जाते है, और साधु बाबा से कहते है बाबा हमने तो डांस करके देख लिया बारिश तो हुई ही नहीं, अब आप दिखाओ हमें आपके डांस करनेसे बारिश होती है के नहीं ???
फिर वो साधु बाबा ने डांस करना सुरु किया चार घंटे बीते देश घंटे बीते, एक दिन बिता ऐसे तीन दिन लगादार साधु बाबा डांस किये ही जारहे है ऐसे लगादार तीन दिन तक डांस करने के बाद आखिरकार जम के बारिश होती है,
तब वह तीनो दोस्त अचम्भेमे रहे जाते है, और बाबा के डांस के बाद बारिश को देख मन ही मन सोचने लगते है, और बाबा से पूछ लेते है.
बाबा आपमें तो चमत्कारिक सक्ति है, हमने मान लिया आपकी बात बिलकुल सही है पर बाबा अपने ये कैसे किया ? भला डांस करनेसे बारिश कैसे हुई आप जरूर कोई महान पुरुष है !
तब वो साधु बाबा ने एक बात कही !
कोई लक्ष्य पाने के लिए महेनत करो और महेनत तबतक करो जबतक आप लक्ष्य तक पोहोंच नहीं जाते !
कहानी का नैतिक :
हमेशा जब भी आप कोई लक्स्य तय करते है या फिर कुछ पाने की चाह रखते है तो उसके लिए इतनी कड़ी महेनत करो की वह चीज या वह लक्ष्य आप हासिल ना करलो
सफलता की असली चाबी कड़ी महेनत ही है !
|| धन्यवाद ||
Please Visit on below link to watch Videos and Subscribe My YouTube Channel
No comments:
Post a Comment
If you want to know more about Motivation Please share your Comment